रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल में कोर्ट ने कुछ पाबंदियों के साथ शोभायात्रा की इजाजत दी है, जिसमें हथियारों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। बिहार में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंगाल में टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं। कोलकाता में करीब 30 छोटी-बड़ी शोभायात्राएं निकलने की संभावना है।